Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी के मुताबिक उनकी प्रचार गाड़ी को नई दिल्ली में रोका गया, साथ ही गोविंदपुरी इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोका, तीसरी घटना के बारे में मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली पुलिस भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोक रही है. वहीं नई दिल्ली के डीसीपी का कहना है कि अभी उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, जैसे ही शिकायत मिलेगी उसके हिसाब से लीगल एक्शन लिया जाएगा | इससे पहले आज सुबह अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर नई दिल्ली विधानसभा में AAP कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले की बात भी कही थी.