Pahalgam Attack के बीच भारत और फ्रांस के बीच 26 रफ़ाल M लड़ाकू विमान खरीदने के लिए समझौता

  • 7:06
  • प्रकाशित: अप्रैल 28, 2025

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले को लेकर जारी हलचल के बीच एक और बड़ी खबर... आज भारत और फ्रांस के बीच 26 रफ़ाल M लड़ाकू विमान खरीदने के लिए समझौता होगा... खबर है कि ये डील 63,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की होगी... इस नए सौदे से भारत में राफेल जेट विमानों की कुल संख्या बढ़कर 62 हो जाएगी... इन विमानों को नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए खरीदे जाने की तैयारी है... नौसेना के लिए अलग से रफाल विमान खरीदने से हिंद महासगर में भारत की हवाई ताकत और बढ़ने वाले है.

संबंधित वीडियो