Delhi Elections: Rahul-Kejriwal की जुबानी जंग से BJP क्यों है खुश? NDTV Election Cafe

  • 35:47
  • प्रकाशित: जनवरी 29, 2025

NDTV Election Cafe. मंगलवार को दिल्ली में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. राहुल ने केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाले से लेकर शीशमहल तक का मुद्दा उठाया. साथ ही कहा कि केजरीवाल नरेन्द्र मोदी से डरते हैं. वहीं पलटवार करते हुए केजरीवाल ने पूछा कि “आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में अभी तक गिरफ्तार क्यो नहीं हुए?  रॉबर्ट वाडरा को बीजेपी से क्लीन चिट कैसे मिल गई?”  राहुल और केजरीवाल के इस जुबानी जंग से बीजेपी को क्या फायदा है ? क्या केजरीवाल अपना सबसे मुश्किल चुनाव जीत पाएंगे या फिर बीजेपी का 26 साल का वनवास खत्म होगा ? क्या दिल्ली में कांग्रेस अपना प्रदर्शन सुधार पाएगी ?  आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा.

संबंधित वीडियो