"हम सत्ता के लिए पैदा नहीं हुए, सत्ता हमारे लिए पैदा हुई है": उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर संजय राउत
प्रकाशित: जून 30, 2022 10:30 AM IST | अवधि: 1:35
Share
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद संजय राउत मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि सत्ता हमारे लिए पैदा हुई है और हम सत्ता के लिए पैदा नहीं हुए हैं. हम वापस काम करेंगे और अपने बूते पर सत्ता में आएंगे.