Sanjay Raut Jail Diary: उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अपनी जेल संस्मरणों पर आधारित एक किताब लिखी है, जिसका शीर्षक है नरक का स्वर्ग। संजय राउत को जुलाई 2022 में पत्रा चाल घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल में भेज दिया गया था। किताब के लोकार्पण से पहले, इसकी एक एक्सक्लूसिव प्रति हमारे हाथ लगी है। अब तक किताब पढ़ने से जो जानकारी मिली है।