बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा नए साल के स्वागत से पहले उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार पहुंचीं...लेकिन महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने एक बार फिर 'गुनाह-ए-अजीम' करार दे दिया... बाबा महाकाल में जल चढ़ाने और चंदन लगाने को 'पाप' तक कह दिया... इससे पहले नए साल के जश्न को मौलाना बरेलवी ने फूहड़ता और हराम कहा था...सवाल ये है कि आखिर शरिया के नाम पर ऐसे मौलाना लोगों को कब तक भड़काएंगे? इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे... हमारे साथ जुड़ रहा है गेस्ट का पैनल... लेकिन सबसे पहले आपको मौलाना बरेलवी का वो बयान सुनाते हैं, जिसपर एक बार फिर नया विवाद छिड़ गया है..