BoAt के सीईओ विवेक गंभीर ने भी #Justice4EveryChild टेलीथॉन में शामिल होकर बच्चों के साथ हो रही यौन हिंसा को लेकर संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत में बच्चों के साथ यौन हिंसा एक गंभीर समस्या है. बच्चों को सुरक्षित रखने और उनके लिए आवाज उठाने की जिम्मेदारी हम सब की है. साथ ही उन्हें सशक्त करने जिससे वो अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठा सकें, इसकी जिम्मेदारी भी हम सब की है.