Ukraine के Sumy में पानी ख़त्म, Indian Students बर्फ से चला रहे काम

  • 1:02
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2022
Russia Ukraine War के बीच बहुत से Indian Students रूसी सीमा से लगते Sumy में फंसे हुए हैं. छात्र 8 दिन से मदद की गुहार कर रहे हैं. खाना-पानी खत्म हो चला है लेकिन अब तक वहां मदद नहीं पहुंच पाई है. इस इलाके में दोनों तरफ से भारी युद्ध जारी है. कल रात जहां Sumy में electricity Black out हुआ तो नलों में अब पानी (Water) आना भी बंद हो गया है. भारतीय छात्र बर्फ इकठ्ठा कर पानी का इंतजाम कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो