अगस्त में हुई मॉनसून की बारिश ने जुलाई की कमी तो पूरी कर दी है लेकिन जिस तरह से ये बारिश हो रही है वो डराने वाला है. बहुत ही कम समय में कुछ जगहों पर बहुत ही ज़्यादा बारिश हो रही है, जिससे उन इलाकों में फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बीते दो तीन दिन से यही हालात हैं और अगले चौबीस घंटे भी ये हालात बने रहेंगे. यहां सभी बड़ी नदियां, उनकी सहायक नदियां विकराल बनी हुई हैं और कई जगह तटबंध तोड़कर बह रही हैं. बारिश से जुड़ी घटनाओं में हिमाचल में कम से कम 25 और उत्तराखंड में कम से कम 32 लोगों की मौत हो चुकी है.