देश के 256 जिले पानी की किल्लत से बुरी तरह जूझ रहे हैं. अब यहां पानी के संरक्षण के लिए सरकार युद्ध स्तर की तैयारी कर रही है. इन जिलों में 1300 अफसरों और वैज्ञानिकों को भेजा जा रहा है. सरकार ने 2024 तक सभी को नल से पीने का पानी मुहैया कराने का वादा किया है. लेकिन ये तभी संभव हो पाएगा जब ज॒मीन के नीचे पानी रहेगा.