Top Stories Of The Day: जलसंकट से जूझते बुंदेलखंड के खेतों में सिंचाई के लिए केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खजुराहो में इस रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन होता है., उन्होंने ही सबसे पहले इस परियोजना की बात की थी। इस परियोजना को दो चरणों में 8 साल में पूरा किया जाएगा। इससे एमपी और यूपी के 60 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा. Delhi Elections 2024: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने दिल्ली सरकार को घेरने का प्लान बनाया है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से आज श्वेत पत्र लाया जाएगा. इसके बारे में कांग्रेस नेता अजय माकन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है...माना जा रहा है कि श्वेत पत्र में सरकार के दो पूर्ण कार्यकाल और उससे पहले के 49 दिनों की सरकार के दौरान किए गए उन वादों पर सवाल उठाएगी, जिन्हें पूरा नहीं किया जा सका. इसके अलावा दिल्ली का चर्चित शराब घोटाला, प्रदूषण, ट्रैफिक, यमुना की सफाई जैसे मुद्दे प्रमुखता से श्वेत पत्र में शामिल किए जाएंगे.