देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश से दक्षिणपूर्व दिल्ली की एक सड़क का हिस्सा टूट गया, इस कारण बुधवार रात को एक ट्रक गिर गया. न्यूज एजेंसी ANI की ओर से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सका है कि नजफगढ़ में रोड पर ट्रक धीरे-धीरे अपने स्थान से फिसलता गया. वीडियो में लोगों को चिल्लाकर रास्ते से गुजर रहे लोगों को सतर्क करते हुए भी सुना जा सकता है. जिस स्थान पर ट्रक गिरा, वह स्थान पहले से ही सील था. घटना मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट के पास हुई, इसके बोर्डों को भी ट्रक के पीछे देखा जा सकता है. (Video Credit: ANI)
Advertisement