Waqf Amendment Bill 2024: Congress सहित कई दलों ने बिल का विरोध किया

  • 30:57
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2024

Waqf Amendment Bill 2024: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने वक्फ कानून में संशोधन का बिल आज लोकसभा में पेश कर दिया. इसके बाद तमाम विपक्षी दलों ने इस बिल के विरोध में अपनी बात रखी. कांग्रेस, TMC, सपा, DMK ने बिल का विरोध किया.वहीं सरकार में शामिल JDU ने कहा कि ये बिल मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, इसे वक्फ बोर्ड में पारदर्शिकता लाने के लिए लाया गया है.इसके बाद किरेन रिजीजू ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इसे धर्म के नज़रिए से ना देखें बल्कि इंसाफ की नज़र से देखें.इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के अलावा गरीब मुसलमानों और मुस्लिम महिलाओं को न्याय देना है. आखिर में किरेन रिजीजू ने इसे संयुक्त संसदीय समिति को भेजने का प्रस्ताव रखा.

संबंधित वीडियो