Waqf Board Amendment Bill Updates: नया Waqf board बिल बनाने के लिए एक ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी बनाई गई.. जिसने एक नोटिस डालते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर जो इमेल के ज़रिए सुझाव आएंगे उसके बाद सबकी राय को रखते हुए सदन में रिपोर्ट पेश की जाएगी.. 15 सिंतबर तक वक्फ बिल के नए बिल के खिलाफ अब तक तकरीबन 2.5 करोड़ ईमेल इस बिल के खिलाफ जेपीसी पर जा चुके हैं.. वहीं जहां मुस्लिम इस बिल के खिलाफ में हैं तो वहीं कई जगह हिंदू लोग भी इस बिल के समर्थन में ईमेल भेज रहे हैं.. वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी विरोधियों पर बरसते नज़र आ रहे हैं.. और इस बिल की खासियत बताते हुए दिख रहे हैं.. अब जेपीसी 18 से 20 सितंबर तक संसद में मीटिंग करेगी.. वहीं क्या है ये बिल.. और अब आगे आप लोगों के ईमेल भेजने का क्या फायदा होगा.. वहीं इन सभी सवालों के जवाब आपको बताएंगे हमारी इस खास रिपोर्ट में.. सबसे पहले क्या होती है वक्फ और किस तरह से वक्फ की ज़मीन होती है..