जहां चाह वहां राह : आंखों से देख नहीं पाते, फिर भी किया टॉप

डीपीएस, आरके पुरम के छात्र तपस भारद्वाज दोनों आंखों से देखने में असमर्थ हैं, लेकिन ये कमज़ोरी उनकी पढ़ाई में बाधा नहीं बन सकी। उन्होंने CBSE की 12वीं की परीक्षा में डिसएबल कैटेगरी में टॉप किया है। तपस से बात की हमारे संवाददाता शारिक ख़ान ने।

संबंधित वीडियो