CBSE ने घोषित किए 12 वीं के नतीजे, हंसिका शुक्ला और करिश्मा ने किया टॉप

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2019) जारी कर दिया गया है. सभी जोन के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं.2वीं की परीक्षा में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्‍ला और एसडी पब्‍लिक स्‍कूल,मुजफ्फरनगर की करिश्‍मा अरोड़ा ने टॉप किया है. इन दोनों के 499 अंक हैं. इस बार कुल 83.4 फीसदी बच्‍चे पास होने में सफल रहे.

संबंधित वीडियो