भोपाल की वनीशा पाठक बनीं सीबीएसई की 10वीं टॉपर, कोरोना में नहीं रहे माता-पिता

  • 4:30
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2021
भोपाल की वनीशा पाठक ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. दोऔर बच्चों के साथ वो शहर की टॉपर है. लेकिन वो दुखी है. कोरोना की दूसरी लहर में उसने एकसाथ मां-पिता को खो दिया. हालांकि उनसे किया हुआ वादा जरूर पूरा कर लिया, लेकिन अब ये खुशी साझा करने के लिए उनके साथ वो नहीं हैं.