NDTV पर सीबीएसई 10वीं के टॉपर प्रखर मित्तल

सीबीएसई की 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं और इस बार 500 में से 499 अंक लाकर टॉप करने वालों में चार छात्र शामिल हैं. उनमें से एक हैं प्रखर मित्तल जिनसे बात की NDTV संवाददाता सौरभ शुक्‍ला ने. प्रखर ने बताया कि उनका एक नंबर फ्रेंच में कटा है. प्रखर ने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि मैं अच्छा करूंगा पर टॉप करूंगा इसका अंदाज़ा नहीं था. मैं आगे साइंस पढ़ूंगा. मुझे इंजीनियर बनना है क्योंकि मेरी रोबोटिक्स में बहुत रुचि है.'

संबंधित वीडियो