T 20 World Cup जीतने के बाद Team India ने वापस भारत लौटकर जीत का जश्न मनाया. टीम ने स्वदेश आकर पीएम मोदी से मुलाकात की. जहां पर पीएम ने उनसे उनकी फॉर्म को लेकर सवाल किया तो विराट (Virat Kohli) ने इसपर बड़ी बात कह दी. World Cup Final पर उन्होंने कहा कि एक दिन लगता है एक रन नहीं बनेगा और एक दिन सब होने लगता है.