अपने अग्रैशन, क्लास और बैटिंग से सबका दिल जीतने वाले चिकू यानी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जी हां कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. विराट कोहली ने 12 मई को किए गए पोस्ट में लिखा "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. " विराट कोहली ने अचानक संन्यास का ऐलान क्यों किया आइए जानते हैं.