NDTV Khabar

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रम्प के दौरे के दौरान दिल्ली में हिंसा

 Share

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत में हैं. उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत अहमदाबाद में गांधी जी के साबरमती आश्रम से की. वहीं दूसरी तरफ़ उनके दिल्ली पहुंचने से पहले दिल्ली में नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा इतनी बढ़ गई कि एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है. एक शख्स दिल्ली में जाफ़राबाद के नज़दीक एक शख्स पिस्तौल लहराता, गोली चलाता भी दिखा, वो पुलिसवाले पर भी पिस्तौल तानता है और धक्का तक देता है. ऐसे में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पर भी सवाल उठ रहे हैं कि जब ट्रम्प के दिल्ली आने से पहले रविवार को हिंसा हुई तो उसे काबू करने में ढील क्यों बरती गई. ट्रम्प के दौरे के वक्त राजधानी में पुलिसवाले की मौत हो जाए तो ये ख़बर दुनियाभर में सुर्खियां बनेगी. इस बीच गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि हिंसा एक षणयंत्र के तहत की गई है ताकि देश की छवि धूमिल हो.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com