Lok Sabha Election: कल दूसरे दौर में बारह राज्यों और केंद्र शासित जम्मू कश्मीर की कुल अट्ठासी लोकसभा सीटों पर vote हैं । इनमें से नौ सीटें अनुसूचित जाति और सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं । अठासी सीटों में से असम की पाँच बिहार की पाँच की तीन जम्मू कश्मीर की एक कर्नाटक की चौदह । केरल की सभी बीस, मध्यप्रदेश की छह, महाराष्ट्र की आठ, मणिपुर की एक राजस्थान की तेरह, त्रिपुरा की एक उत्तर प्रदेश की आठ और पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटें शामिल हैं । देखना ये है कि क्या दूसरे चरण में बीजेपी का स्ट्राइक रेट बढ़ेगा ?