Vineet Kumar Singh Interview: Banaras का Doctor कैसे बना Wasseypur का 'Gangster' | Bollywood News

  • 32:48
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2024

Vineet Kumar Singh Interview: बनारस का ये लड़का डॉक्टरी का कोर्स कर रहा था, लेकिन शौक एक्टिंग था. शौक सिर चढ़कर बोलने लगा तो डॉक्टर की पढ़ाई के साथ ही एक्टिंग जारी रखी. फिर एक दिन पहुंच गया मुंबई. यहां से शुरू हुआ उसका दस साल का संघर्ष वो संघर्ष जिसने उसे बहुत कुछ सिखाया और एक ऐसा एक्टर बनाया जिसकी डायलॉग डिलीवरी में दम और जिसका हर किरदार दूसरे से अलग होता है. फिर वो चाहे गैंग्स ऑफ वासेपुर हो मुक्काबाज या आने वाली फिल्में सुपरमैन ऑफ मालेगांव या छावा. बॉलीवुड एक्टर विनित कुमार से NDTV की खास बातचीत जिसमें उन्होंने हिंदी से जुड़ी दिक्कतों और शाहरुख खान की उनके लिए कही एक लाइन तक को हमारे साथ शेयर किया और अपनी पूरी जर्नी बताई है.

संबंधित वीडियो