NSD Director और अभिनेता Chittaranjan Tripathi के साथ Nishant Mishra की खास बातचीत में उन्होने खुलकर बताया कि NSD के नए ब्रांच, सभी वर्ग के लोग किस तरह से इस संस्थान से जुड़ सकते हैं. साथ ही जो यहां किसी कारण से एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं उनको भी लेकर चितरंजन त्रिपाठी ने Actor Manoj Bajpayee का उदाहरण देते हुए बड़ी बात कही है.