Jaat Movie Trailer: बीते कुछ अरसे में दक्षिण की फिल्मों ने उत्तर भारत में जो धूम मचाई है, उसके बाद ये बहस चल पडी है कि उत्तर के फिल्मकार दक्षिण से कुछ सीखते क्यों नहीं. इस बहस में एक नया पन्ना जोड़ दिया सन्नी देओल ने। अपनी फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज होने के मौके पर उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को साउथ इंडियन सिनेमा से काफी कुछ सीखने की ज़रूरत है.