बंटवारे के 70 साल बाद विमला देवी का अपने घर का सपना पूरा हो गया है. विमला देवी बंटवारे के बाद पाकिस्तान के क़ब्जे वाले कश्मीर से भारत आईं थी. सरकार की तरफ से विमला देवी को अपना घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी गई. 70 साल बाद अब उन्होंने नया घर बनाना शुरू कर दिया है.