Ajmer Lok Sabha Seat: राजस्थान का अजमेर शहर (Ajmer City). जहां एक ओर ख्वाजा मोइनुद्दी चिश्ती की दरगाह है तो पुष्कर में मौजूद है भगवान ब्रह्मा का विश्व प्रसिद्ध मंदिर. ये शहर अपने सांप्रदायिक सौहार्द और अपनी विशिष्ट संस्कृति की वजह से दुनिया भर में मशहूर है. राजनैतिक रूप से अजमेर लोकसभा क्षेत्र को किसी एक पार्टी का गढ़ नहीं कह सकते, क्योंकि कभी यहां कांग्रेस जीतती है, तो कभी बीजेपी. इस बार बीजेपी ने मौजूदा सांसद भगीरथ चौधरी को दुबारा टिकट दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने दूध के बड़े व्यापारी रामचंद्र चौधरी को मैदान में उतारा है. आइए देखते हैं हमारे सहयोगी मनोरंजन भारती की ये बेहद ख़ास रिपोर्ट