महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. राज्य में जो दो धड़े महायुती और महाविकास आघाडी (MVA) के हैं. यदि बीजेपी और कांग्रेस को हटा दें तो दोनों में एक ही पार्टी के दो अलग-अलग हिस्से दिखाई देते हैं. उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा सीटें महाराष्ट्र में ही हैं. इन सीटों को लेकर लगातार मंथन दोनों पक्षों में जारी है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का पेंच दोनों ही तरफ फंसा हुआ दिखाई दे रहा है.