Indo-Pak War 1971: 16 दिसंबर का दिन सैनिकों के शौर्य व जज्जे को सलाम करने का दिन है। आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश को आजादी मिली थी। यह युद्ध 13 दिन चला था। हर वर्ष भारत में 16 दिसंबर का दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 16 दिसंबर 1971 की ऐतिहासिक जीत की खुशी आज भी हर देशवासियों के मन को जोश व उमंग से भर देती है।आज पूरा देश ऐतिहासिक विजय के नायक रहे भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को सलाम कर रहा है। यह एक ऐसा युद्ध था जिसको आप जस्टिफाई कर सकते हैं । इसको जस्ट वार भी कहा जाता है । लाखों बांग्लादेशी पर दमन हो रहा था । उसे हालात में हमने जाकर सब कुछ रोका और नया देश बनाया, 1971 की अनसुनी कहानी पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह ने NDTV को बताई