Mumbai: ठाकरे ब्रदर्स 20 साल आज फिर दिख रहे हैं..बिखरे रिश्ते, फिर जुड़ रहे हैं. आखिरी बार 2005 में दोनों चचेरे भाइयों ने स्टेज साझा किया था. 2005 में मलवण विधानसभा उपचुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने शिवसेना छोड़ दी थी. इसी साल राज ठाकरे ने भी शिवसेना छोड़ दी और 2006 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का गठन किया. अब राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ आज मुंबई में “मराठी विजय सभा” करने वाले हैं. इस मौके पर मुंबई में भारी जनसैलाब देखने को मिल रहा है.. #Mumbai #MarathiVijayDiwas #UddhavThackeray #RajThackeray