Andaraman Village Kargil Border: अंदरमन गावं की एक खासियत है की 1965 को भी इस गांव ने देखा 1971 तक ये गांव पाकिस्तान में होता था । 1971 के बाद ये गांव भारत में शामिल हुआ, एक दिलचस्प वाकिया कहा यह भी कहा जाता है की एक रात जब ये गाँव के लोग सो के उठे जब सोए तो वो पाकिस्तान में थे और उठे तो वो भारत का हिस्सा थे । देखिए इस अनोखा गांव की कहानी वतन के रखवाले के इस अध्याय में