Kargil Vijay Diwas: सीमा पर देश की रक्षा कर रहे जवानों को अब घर पर चल रहे मुकदमों की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी। देश के भावी चीफ जस्टिस (CJI) और NALSA के कार्यकारी अध्यक्ष, जस्टिस सूर्यकांत ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में 'वीर परिवार सहायता योजना 2025' का ऐतिहासिक ऐलान किया है। इस वीडियो में देखिए जस्टिस सूर्यकांत का पूरा इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसी घटनाओं को देखकर उन्हें सैनिकों और उनके परिवारों के लिए कानूनी मदद की यह योजना बनाने की प्रेरणा मिली। यह योजना सुनिश्चित करेगी कि अपनी ड्यूटी के कारण कोई भी सैनिक अपने न्यायिक अधिकारों से वंचित न रहे।