Mumbai: महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव और राज ठाकरे 20 साल बाद साथ आए हैं. इस खास मौके पर मुंबई में एक कार्यक्रम में दोनों एक साथ दिखे. इस कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दोनों भाई एक साथ रहने के लिए ही एक साथ आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने केंद्र सरकार की अनुच्छेद 370 हटाने में मदद की थी. हिंदुत्व किसी भाषा के अधीन नहीं है. हमें तो पता है कि महाराष्ट्र के उद्योग धंधे छीने गए. #Mumbai #MarathiVijayDiwas #UddhavThackeray #RajThackeray