बांग्लादेश में इस वक्त भारत के खिलाफ ज़बरदस्त माहौल बना हुआ है। हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है, धार्मिक लोग गिरफ्तार किये जा रहे हैं, भारतीय झंडे की बेअदबी हो रही है और भारत के बायकॉट की बातें हो रही हैं। लेकिन 53 साल पहले भारत ने ही पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान के अत्याचारों से मुक्ति दिलवाकर अलग देश बनवाया था। लेकिन कट्टरता में फंसकर बांग्लादेश सब कुछ भूल चुका है।