OnePlus 5 के लिए चुनौतियां बड़ी हैं। खासकर वनप्लस 3 और 3टी की लोकप्रियता को ध्यान में रखा जाए तो। इस बार वनप्लस की सफलता का सारा दारोमदार नए डुअल कैमरा सेटअप पर है। क्या वनप्लस 5 अपनी धुआंधार मार्केटिंग को वाजिब ठहराता है? क्या वनप्लस 3टी छोड़कर इस फोन में अपग्रेड करना चाहिए? आइए रिव्यू के ज़रिए जानते हैं।