Ayushman Bharat Scheme: अगर आपके घर में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं तो उनकी बीमारी के इलाज की टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. अब सरकार उन्हें मुफ्त इलाज मुहैया करवा रही है. सरकार उनको 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त दे रही है. दीवाली के मौके पर मोदी सरकार ने बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है. आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Health Scheme) के तहत अब 70 साल और इस अधिक उम्र के बुजुर्गों को अब मुफ्त इलाज मिलना शुरू हो गया है. केंद्र सरकार ने इस स्कीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया था. धनतेरस के मौके पर यह योजना शुरू भी कर दी गई है. अब बुजुर्गों को बीमारी की टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. उन्हें ये फिक्र करने की जरूरत नहीं है कि इस उम्र में बीमार पड़े तो इलाज कैसे होगा.