हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक स्टॉल पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई और करीब 50 लोग बीमार हो गए। सोमवार को कुछ पीड़ितों ने बंजारा हिल्स पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला सामने आया। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक स्टॉल से मोमोज खाए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मोमोज बेचने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार मोमो खाने के बाद बाद लोगों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे। रेशमा नाम की महिला की मौत हुई है जबकि उनकी दो बेटियों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया और मोमो बेचने वाले बिहार के दो लोगों को हिरासत में लिया। खाद्य सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने सैंपल को जांच के लिए भी भेजा है।