Diwali 2024: दिल्ली पुलिस ने भीड़भाड़ वाले बाजारों में अपराधियों पर नज़र रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। अगर कोई अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर बाजार में घुसकर अशांति फैलाने की कोशिश करता है, तो उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) कैमरे लगाए हैं। ये कैमरे अपने आप अलर्ट कर देते हैं अगर किसी व्यक्ति का चेहरा पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज डेटा से मेल खाता है। ये कैमरे कैसे लगाए गए हैं और कैसे काम करते हैं....देखिए हमारी सहयोगी प्रेरणा शर्मा की ये ग्राउंड रिपोर्ट।