भगवान राम की नगरी अयोध्या में विश्व रकॉर्ड बनाने वाली दीपोत्सव की तैयारियां अपने अंतिं दौर में हैं. इस बार रामलला के मंदिर के पास सरयू तट पर एक साथ 25 लाख दीये प्रज्ज्वलित कर अयोध्या में एक नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. जिसके लिए अयोध्या में अधिकारी मौजूद रहेंगे. आज अयोध्या में दिनभर कई कार्यक्रम हैं जिनमें सुबह 11 बजे से साकेत कॉलेज से झांकी निकलेगी जो रामकथा पार्क तक जाएगी. दोपहर 3.30 बजे रामकथा पार्क पर सीएम योगी भगवान राम का राजतिलक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और शाम साढ़े 5 बजे के करीब सरयू तट पर सीएम योगी पहला दीया जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, फिर घाटों पर वॉलेंटियर भी दीप जलाएंगे, फिर लेज़र शो और आतिशबाजी का आयोजन होगा, दीपोत्सव के कार्यक्रम के बाद सीएम रामकथा पार्क में हो रही रामलीला में भी शामिल होंगे.