स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, मोशन आई सेंसर और ग्लास बॉडी डिज़ाइन। ऐसी ही कई खासियतों से लैस है सोनी का नया एक्सपीरिया ज़ेड प्रीमियम हैंडसेट जिसे भारत में 59,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। सोनी एक्सपीरिया ज़ेड प्रीमियम में और क्या-कुछ है खास? आइए फर्स्ट लुक के ज़रिए जानते हैं।