सलाम जिंदगी : हादसे से उबरकर शुरू की नई जिंदगी

  • 40:39
  • प्रकाशित: मार्च 02, 2014
कोई हादसा, कोई गंभीर बीमारी इंसान को इस कदर तोड़ देता है कि लगता है कि आगे अब भी कुछ नहीं बचा है। लेकिन ऐसे भी कुछ इंसान होते हैं, जिन्होंने किसी भीषण हादसे या गंभीर बीमारी से लड़कर अपने हिस्से की जिंदगी छीन ली। (यह एपिसोड मूल रूप से नवंबर, 2007 में प्रसारित किया गया था और अब इसे एनडीटीवी क्लासिक के तहत दोबारा प्रसारित किया गया है।)

संबंधित वीडियो