सलाम जिंदगी : शादी के लिए उम्र ढलने की फिक्र नहीं

  • 41:26
  • प्रकाशित: मार्च 09, 2014
पहले ऐसी धारणा बनी हुई थी कि 30 साल के बाद जिंदगी ढलान पर आ जाती है और खासकर महिलाओं के लिए इस उम्र के बाद शादी की संभावनाएं कम होती जाती हैं। लेकिन कई महिलाएं इस परंपरागत सोच को पीछे छोड़कर अपने करियर और खुद को स्थापित करने के बाद देर से शादी करने का इरादा रखती हैं। (यह एपिसोड मूल रूप से नवंबर, 2007 में प्रसारित हुआ था और इसे एनडीटीवी क्लासिक के तहत दोबारा प्रसारित किया गया है...)

संबंधित वीडियो