उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की बिसात पूरी तरह से बिछ गई है। भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। उधर, वाराणसी में समाजवादी पार्टी भी बड़ी रैली करने जा रही है। वहीं, अपने गढ़ अमेठी में राहुल गांधी और प्रियंका मंगलवार से ही डटे हुए हैं। दोनों आज वहां के लोगों से संवाद करेंगे।