राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया. इसके बाद उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अंग्रेजी में राष्ट्रपति के अभिभाषण को संसद में पढ़ा. उन्होंने लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन के लिए चुनाव आयोग, सुरक्षाकर्मियो को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'मैं चुनकर आए सभी सांसदों को बधाई देता हूं. लोकसभा चुनाव के लिए 61 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान कर रिकॉर्ड बनाया. पहले की तुलना में महिलाओं की मतदान में सर्वाधिक हिस्सेदारी रही.'(साभार: लोकसभा टीवी)