भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार वेरनन गोंजाल्विस भी घर पहुंच गए हैं. परिवार ने सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत किया. पत्नी अब्राहम ने कहा कि जो कमेंट जस्टिस चंद्रचूण ने दिया है कि असहमति लोकतंत्र का सेफ्टी वॉल्व है. वह बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा कि नक्सली समर्थक कहकर पुलिस ने उन्हें अरेस्ट नहीं किया है, बल्कि भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तारी हुई थी.