Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में कल से यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता लागू कर दिया जाएगा. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी इससे संबंधित पोर्टल लॉन्च करेंगे. यूसीसी लागू करने से पहले यूसीसी पोर्टल की दो सफल मॉक ड्रिल की गई. उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा. यूसीसी लागू होने के बाद हर धर्म के लोगों को शादी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.