Vegetable Farming: सर्दी के मौसम में मंडियों में भरपूर सब्जियां आ रही हैं, लेकिन सब्जियों के दाम जमीन पर हैं. ऐसे में किसानों को मंडियों से जो सब्जियों के दाम मिल रहे हैं, वो ऊंट के मुंह में जीरा के समान हो रहे हैं. हालत यह है कि किसान को सब्जियों की फसल की लागत तक निकाल पाने के लाले पड़े हुए हैं. ऐसे में कई किसान सब्जियों की फसल को मवेशियों को खिलाने के लिए भी मजबूर हो रहे हैं.