'जय जवान' शो के तहत वरुण धवन एयरफोर्स के जवानों के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने एयरमेन के साथ फुटबॉल का मैच भी खेला. इसके अलावा वरुण ने एयरफोर्स जवानों के साथ सिम्युलेटर ट्रेनिंग भी ली और जाना कि आखिर सिम्युलेटर में कैसे उड़ते हैं लड़ाकु विमान. इसके अलावा वरुण फाइटर पायलटों से भी मिले और जाना कि विमान उड़ाने से पहले आखिर वो कैसे तैयारी करते हैं.