कई अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी होली पर सार्वजनिक आय़ोजनों पर पाबंदी थी, लेकिन बनारस में भी 10 बजे तक दशाश्वमेध घाट पर काफी कम लोग रहे. मगर 10 बजे के बाद घाट गुलजार हुए. बाहर से आए सैलानी भी थोड़ा निराश हुए. यहां उन्हें होली का रंग दोपहर बाद नजर आने लगा. धीरे-धीरे घाट पर फाग की टोलियां भी नजर आने लगी. लोग ढोल मंजीरे के साथ जश्न मनाते नजर आए. बच्चे और बूढे भी यहां होली के रंग में सराबोर दिखे. होली के सुरूर में लोग इसमें डूबे नजर आए.