ये वो 30 सेकंड हैं जब आसमान से पानी नहीं, मौत बरसी थी। उत्तराखंड के धराली में जब खीर गंगा नदी ने क़हर का रूप लिया, तो कैमरे के सामने लोग ज़िंदा बह गए। चीखें... बेबसी... और फिर मौत का सन्नाटा। ये कोई हादसा नहीं, ये प्रकृति का साफ़ संदेश है। जो इस वीडियो में दिख रहा है, वो सिर्फ़ एक गांव की तबाही नहीं, बल्कि एक भयानक चेतावनी है। आज धराली... कल आपका शहर? देखें वो रूह कंपा देने वाला मंजर, जब प्रकृति ने अपना हिसाब किया।